कंप्यूटर कोर्स लिस्ट - Computer course list in hindi

कंप्यूटर कोर्स लिस्ट - Computer course list - आजकल हर जगह कंप्‍यूटर से काम होता है चाहे वह सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी, चाहे आपका बिजनेस हो या आपका घर कंप्‍यूटर के बगैर काम संभव नहीं है इसी कारण कम्प्यूटर कोर्स महत्व को बढ़ा दिया है तरह तरह के कंप्‍यूटर कोर्स उपलब्‍ध है जिनसे कंप्यूटर के बारे में अपनी knowledge बढाकर अच्छी नौकरी या अपना कोई काम किया जा सकता है:-

आईये जानते हैं ऐसे ही कुछ कंप्यूटर कोर्स लिस्ट


  • बेसिक कम्प्यूटर कोर्स (Introduction to Computers – Hindi)

Basic computer course को आप zero से start कर सकते। अगर आप में कोई भी कंप्यूटर skill नहीं तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छी शुरुवात है।

सबसे अच्छी बात तो यह की इस कोर्स को student से लेकर housewife तक कोई भी कर सकता है।
इस कोर्स में आप कंप्यूटर के बारे में सीखेंगे जैसे की –

  • Computer fundamental
  • Word pad
  • Notepad
  • Operating System (Windows, Linux)
  • MS Office (MS Word, MS Excel, MS PowerPoint)
  • Internet (Searching, use of email account, create social networking sites, computer networking, etc.)

इस कोर्स को करने में आपको 3-6 महीनें लग सकते है। इस Basic computer course को आप CCC कोर्स के द्वारा भी कर सकते है।

इसको करने से आप अपनी productivity बड़ा सकते है, और जहाँ इसकी आवश्यकता होती है।
जैसे की Company, mall, restaurants और अन्य स्थान पर आप
computer operator, data feeding, और receptionist, आदि की job कर सकते है।

भारत में कंप्यूटर कोर्स को कई कैटेगरी में बांटा गया है जैसे कि -

टॉप कंप्यूटर कोर्सेज

कंप्यूटर के टॉप कोर्सेज की सूची नीचे दी गई है, जिनमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं:

  • एक्सेल का बेसिक कोर्स – Microsoft Excel Basic & Advanced Hindi
  • एम एस वर्ड का बेसिक कोर्स – Microsoft Word Basic & Advanced Hindi
  • डीटीपी कोर्स (DTP Course) – Desk Top Publishing Course in Hindi 
  • साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स(Cyber security and Ethical Hacking)
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स – Programming Languages Courses
  • वेब डिजाइनिंग कोर्स  – Web Designing Courses
  • एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स ANIMATION & MULTIMEDIA Courses
  • कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा (Diploma in Computer Science)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स (Data entry operator Course)
  • कम्प्यूटरीकृत लेखा कोर्स (COMPUTERIZED ACCOUNTING)
  • कम्प्यूटर एडेड डिजाइन और ड्राइंग कोर्स (CADD (COMPUTER AIDED DESIGN AND DRAWING Course )
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital marketing Course)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कोर्स – Search engine optimization Course


Graphics Designing Course

अगर आप अच्छे artist, creative, designer और innovative आदि है या बनना चाहते,

तो list of computer course में यह आपके लिए best computer course है।

Graphics designing एक art है, जिसे आप करके अपने art skill को बढ़ा सकते है। इसमें Adobe Photoshop और Corel draw आदि सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है।
जिसमे picture editing के लिए tools का उपयोग किया जाता है।

इस कोर्स को करके आप अपने art skill से advertising, magazine, book, logo, cloth के लिए picture और photo भी बना सकते है।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद अपने graphics designing skills का उपयोग करके घर बैठ कर freelancing कर सकते है या फिर अच्छी job या business कर सकते है जैसे की –

  • Letterpress printer
  • YouTube thumbnail designer
  • Company logo designer
  • Fashion designer Teacher / Trainer
  • UI / UX designer
  • Book cover designer
  • Web Designer
  • Marriage card designs, e.t.c

  • Digital Marketing

Content Marketing

इसमें आप कंपनी द्वारा दिए गए प्रोडक्ट के बारे में आकर्षित तरीके से लिख सकते और उससे जूड़ी deals और offers के बारे में भी बता सकते है।

Search Engine Marketing

इसमें आप Google Ad-word, Bing ads, Yahoo ads आदि के माध्यम से विज्ञापन चला सकते है।

Social Media Marketing

इसमें आप अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन Facebook, Twitter, Snap Chat और You Tube आदि पर कर सकते है।


संक्षेप में – Conclusion

ये कोर्स आपको कंप्यूटर फील्ड की नॉलेज देने के साथ ही एक अच्छी जॉब पाने में भी मदद करेंगे। हालांकि आपको किसी भी कोर्स को चुनने से पहले उसके बारे में और रिसर्च कर लेनी चाहिये।

तो देर किस बात कि, उप्पर दी गयी कंप्यूटर कोर्स लिस्ट में अपनी पसंद के हिसाब से किसी एक कोर्स को चुनिये और उसे सीखना शुरू कीजिए।

Name :- Er Vijay Kumar
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विजय कुमार है ,और में इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मेने कंप्यूटर साइंस में स्नातक की हुयी है, और मुझे टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी शेयर करना बेहद पसंद है। अगर आप टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर और इंटरनेट से संबंधित विषयो में रूचि रखते है, तो यह ब्लॉग आपके लिए ही बनाया गया है। मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है।



Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर शॉर्टकट Keys हिंदी में | Computer Shortcut Keys In Hindi